(संवाद सूत्र कृष्णा वार्ता उत्तराखंड ) पंतनगर( संवाद सूत्र ) एयरपोर्ट बनेगा उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, सांसद अजय भट्ट ने समीक्षा बैठक में किया दावारक्तदान सबसे बड़ा दान,चुघ ने मध्यप्रदेश और गुजरात के रक्तदान वीरों का किया स्वागतसुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलडोजर न्याय’ पर सवाल उठाया: किसी आरोपी के कारण घर कैसे गिराया जा सकता है?उत्तराखंड खेल विभाग ने जु–जित्सू खिलाड़ी कमल को सात लाख पचास हजार रुपये, जय प्रकाश को दो लाख पचास हजार रुपए दी खेल छात्रवृत्तिखुरपिया में ‘स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी’ देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया जायेगा नागरिक अभिनंदन : राजेश शुक्ला, पूर्व विधायककिच्छा में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दी बधाईप्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने NHAI पाइपलाइन प्रोजेक्ट से प्रभावित दुकानों की समस्याओं का किया निस्तारणविधायक बेहड़ ने खुरपिया में औधोगिक स्मार्ट सिटी बनाने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पत्र लिख कर जताया आभाररुद्रपुर की बेटी अवनी तिवारी बनीं पुलिस उपाधीक्षक, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने दी बधाईखुरपिया फार्म को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाने की सौगात पर सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार अब पंतनगर एयरपोर्ट बनेगा उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, सांसद अजय भट्ट ने समीक्षा बैठक में किया दावा अब पंतनगर एयरपोर्ट बनेगा उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, सांसद अजय भट्ट ने समीक्षा बैठक में किया दावा पंतनगर – पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण में आ रही दिक्कतों के निराकरण कर शीघ्र निर्माण कराये जाने के संबंध में सांसद अजय भट्ट ने जिला प्रशासन व एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ पंतनगर विवि. के एनेक्सी सभागार में समीक्षा बैठक की। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण होने व अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनने से सम्पूर्ण कुमाऊं मंडल में पर्यटन का विकास होगा, साथ ही यहां के होमस्टे व क्षेत्रीय व्यापार भी तेजी से बढ़ेगा। जिससे न केवल इस क्षेत्र की बल्कि पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के बाद बड़ी फ्लाइट्स के कारण देश-विदेश के पर्यटक आसानी से कुमाऊं भ्रमण कर सकेंगे, जिससे मण्डल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों के साथ ही सैलानियों को राज्य की संस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्कृति से भी आसानी से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से यहां से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी चालू हो जाएंगी। अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के साथ ही कारगो व घरेलू उड़ानें भी यहां से संचालित होंगी। श्री भट्ट ने बताया कि उड़ान योजना जो बंद हो गई थी उनके आग्रह पर रविवार व सोमवार को देहरादून से पंतनगर व पंतनगर से देहरादून के लिए पुनः शुरू कर दी गयी है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए किये गये अब तक के कार्य की जानकारी ली । बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह तथा एसडीएम मनीष बिष्ट ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है। 524 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे दी गयी है। जिसकी दाखिल खारिज भी एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम कर दी गयी है साथ ही भूमि निर्देशांक भी अथॉरिटी को उपलब्ध करा दिये गये हैं। इसके साथ ही 103 एकड़ भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दे दी गयी है ताकि एयरपोर्ट विस्तारीकरण में एनएच के आने से उसका डायवर्जन किया जा सके व शीघ्र डायवर्जन का कार्य शुरू हो सके। पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर मोनिका डेम्बला ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की डीपीआर बनाने के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है तथा कंसल्टेंट एंजेसी भी नियुक्त कर ली गयी है। इसके साथ ही भूमि निर्देशांक मुख्यालय को भेज दिए गए हैं तथा एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर (टर्मिनल, रनवे, पार्किंग आदि) की योजना बनायी जा रही है। सांसद श्री भट्ट ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया साथ ही विस्तारीकरण का कार्य तेजी से करने के लिए जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी की सराहना की। बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह, विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा, पंतनगर विमानपत्तन निदेशक मोनिका डेम्बला, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार रूद्रपुर दिनेश कुटोला, मैनेजर एनएचएआई मीनू, विमानपत्तन परामर्श समिति के सदस्य हेमंत कुमार नरूला, हेमंत लोशाली, राजीव चौधरी आदि उपस्थित थे।
Post Views: 70
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation