Spread the love

Krishna Varta gadarpur Uttrakhand

9917322413

गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के कैंप कार्यालय पर नोटिस चस्पा, जमीन को बताया गया सरकारी
गदरपुर। गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे के कैंप कार्यालय परिसर में प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा किए जाने से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। नोटिस में संबंधित भूमि को सरकारी भूमि बताया गया है और दस्तावेज प्रस्तुत करने अथवा स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, भूमि अभिलेखों की जांच के दौरान उक्त परिसर से जुड़ी जमीन को सरकारी श्रेणी में दर्शाया गया है। इसी क्रम में नियमानुसार नोटिस चस्पा कर संबंधित पक्ष से निर्धारित समयसीमा के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस में यह भी उल्लेख है कि संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
नोटिस चस्पा होने की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। समर्थकों और विरोधियों के बीच इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा।
इस संबंध में विधायक अरविंद पांडे या उनके प्रतिनिधियों की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और अभिलेखों के आधार पर ही अंतिम निर्णय लिया

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!