Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
व9917322413


गदरपुर । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर द्वारा समस्त सभासदों एवं गणमान्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस पर थाना गेट, कार पार्किंग के पास आयोजित किए गए कार्यक्रम में मनोज कुमार द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ सभी को शुभकामनाएं प्रदान की गई और मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा सुभाष गुम्बर सभासद अश्विनी कुमार, परमजीत सिंह, सचिन गुप्ता , मुकेश चावला, रमन छाबड़ा, मोबीन, नाजिर, सलीम बाबा के अलावा लेखराज तनेजा, ओमप्रकाश धर्मचंद खेड़ा, विजय सुखीजाअमरजीत सिंह, विकास तनेजा, टीकम खेड़ा, कृष्णा कालड़ा, भगवान गुंबर, सुनील जैन,  विजय सुखीजा, शिवम शर्मा, अजय खेड़ा, अनिल मुरादिया, सुमित अरोड़ा, संतोष गुप्ता, सुरेश खुराना,

राहुल कालरा, संजय खेड़ा निशांत सिंघल मनोज पांडे अभिषेक गुंबर, विक्की भुसरी, विजय अनेजा, सतनाम छाबड़ा, विजय अरोड़ा, रामा ढींगरा, सुखदेव ढींगरा, इंद्रजीत डाबर, मनोरथ डाबर, बंटी छाबड़ा, सनी गाबा, मोती खेड़ा, मोहित अरोड़ा, वेद भगत, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश दरगन सहित तमाम लोग शामिल रहे ।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!