

(9917322413)
गदरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम के बाद प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम 29 अगस्त दिन शुक्रवार को ब्लाक कार्यालय सभागार में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीत ग्रोवर की धर्मपत्नी ज्योति ग्रोवर ब्लाक प्रमुख की शपथ लेगी। उनके साथ ज्येष्ठ उप प्रमुख कवलजीत कौर, कनिष्ठ उप प्रमुख रीमा पाईन सहित 37 बीडीसी सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण से पूर्व नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी जायेगी और सभी सदस्यों के सहयोग से विकास खंड के सभी ग्रामों को विकास प्राथमिकता के साथ करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जायेगा। ज्योति ग्रोवर के निर्वाचित होने पर काफी लोगों ने बधाई दी है। शपथ ग्रहण मैं उपस्थित होंगे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना भाजपा संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

