

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। नव नियुक्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को प्रातः कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। श्री भदौरिया 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है। श्री भदौरिया इससे पूर्व अपर सचिव व निदेशक शहरी विकास, नगर आयुक्त देहरादून पद पर तैनात थे। इससे पहले जिलाधिकारी अल्मोड़ा भी तैनात रह चुके है। जिलाधिकारी भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कोषागार पहुंचकर दो तालक का निरीक्षण कर चार्ज लिया। उन्होंने बहुमूल्य वस्तुआं सम्बन्धित पंजिका, पैडलॉक पंजिका, स्टाम्प व अन्य पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। तपश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटलो का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नजूल, संयुक्त कार्यालय, तहसील कार्यालय, आपदा कार्यालय, एसएलओ, चकबन्दी, जिला पूर्ति कार्यालय, अभियोजन, खनन, सूचना, एनआईसी, निर्वाचन सहित ऑग्ल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ई-ऑफिस आदि की जानकारी ली तथा सभी पत्रावलियों सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन व पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के टौरान
व पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्वाचन के सभी कार्यों को समयबद्ध करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में जन समस्याए सुनी व उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी डॉ० पंकज कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, डॉ० अमृता शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी आनंद विश्वकर्मा, वैयक्तिक सहायक कमलेश पंत आदि मौजूद थे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर