

(9917322413)
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उत्तरकाशी की एक महिला के प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने गायनी के डॉक्टरों पर उनकी बात भी नहीं सुनने का आरोप लगाया है। इसके बाद उन्होंने डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट के समक्ष हंगामा कर नाराजगी जताई। डीएमएस ने संबंधित डॉक्टर एवं एचओडी से विस्तृत जानकारी लेकर जांच का आश्वासन दिया।
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के गांव जुग्याड़ा निवासी कृतिराम की पत्नी सुचिता को उत्तरकाशी से स्थिति सामान्य नहीं होने के चलते प्रसव के लिए दून रेफर किया गया। कहा गया कि सामान्य डिलीवरी नहीं हो सकती। पति कृतिराम, उनके भाई राकेश जगूड़ी ने बताया कि 15 अप्रैल को मरीज को यहां एंबुलेंस से लेकर पहुंचे। 16 अप्रैल को महिला ने बच्चे को सामान्य डिलीवरी के माध्यम से जन्म दिया, लेकिन दिल की गति सामान्य नहीं हुई और उसकी निक्कू में मौत हो गई।
परिजनों ने हंगामा कर आरोप लगाया कि सामान्य प्रसव संभव नहीं था तो उनको बताना चाहिए था। डाक्टर से मिलने की कोशिश की तो कोई डॉक्टर मिलने को तैयार नहीं था। गायनी इमरजेंसी में उन्हीं को उल्टा-सीधा कहा गया। बच्चे की मौत हो जाने के बाद भी गायनी की कोई डॉक्टर नहीं मिली। कहा कि डॉक्टरों द्वारा उन्हें समय से बताना चाहिए था। उन्होंने संबंधित डॉक्टरों एवं स्टाफ पर कार्रवाई की मांग उठाई। परिजन राकेश जगूड़ी, सीमा गौड़ आदि ने भी आरोप लगाया कि डॉक्टरों द्वारा लापरवाही की गई है।
प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने कहा कि जांच कराई जाएगी, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर