

(9917322413)
(संवाद सूत्र )डेरा ब्यास के श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आई है। उल्लेखनीय है कि डेरा ब्यास द्वारा 11 मई का सत्संग कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब भारत-पाकिस्तान के बीच नाजुक हालात को देखते हुए डेरा ब्यास ने 11 मई के साथ-साथ अब 18 मई का सत्संग कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 16 व 17 मई को डेरा ब्यास में होने वाले सवाल-जवाब सत्र तथा 17 मई को होने वाले कार दर्शन भी रद्द कर दिए गए हैं।
यह निर्णय डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और हजूर जसदीप सिंह गिल द्वारा कमेटी के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। डेरा ने यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण उठाया है। 18 मई को होने वाले भंडारे को लेकर पहले फैसला सुरक्षित रखा गया था, लेकिन अब डेरा कमेटी ने इस संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर