Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
(संवाद सूत्र) गदरपुर सीड एसोसिएशन गदरपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में एसोसिएशन से जुड़े सभी लोग भागीदारी निभाई। बैठक के दौरान अध्य/क्ष पद के लिए राकेश भुसरी को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं महामंत्री की जिम्मेदारी संजीव अनेजा को सौंपी गई, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अनुभव बजाज को चुना गया।

नई कार्यकारिणी के गठन पर सदस्यों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और किसानों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद राकेश भुसरी ने कहा कि वे संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि एसोसिएशन 5किसानों की समस्याओं के समाधान और बीज कारोबार से जुड़े मुद्दों पर ठोस पहल करेगी।

महामंत्री संजीव अनेजा ने कहा कि संगठन हमेशा एकजुट रहकर पारदर्शिता और सहयोग की भावना के साथ कार्य करेगा। वहीं कोषाध्यक्ष अनुभव बजाज ने आश्वासन दिया कि वित्तीय प्रबंधन पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ किया जाएगा।
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें   9917 322413
इस मौके पर लवली हुड़िया, गौरव बजाज, अनमोल डंग, अजय, अनिल गगनेजा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!