Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

गदरपुर।बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सियासी हवा का रुख साफ कर दिया है। एनडीए गठबंधन को मिले प्रचंड बहुमत को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने “अप्रत्याशित और ऐतिहासिक” बताते हुए जमकर जश्न मनाया। जीत की घोषणा होते ही भाजपा कार्यालयों से लेकर स्थानीय बाजारों तक जश्न का माहौल बन गया। मिठाइयों की थालियां घूमीं, ढोल बजा और समर्थकों ने आतिशबाज़ी कर जीत का स्वागत किया।

      भाजपा  नेता और मिष्ठान एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुंबर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में खुशी जाहिर की। गुंबर और उनके साथियों ने एक हाथ में कमल का फूल और दूसरे हाथ में बुझी हुई लालटेन लेकर जुलूस निकाला—जिसके राजनीतिक मायने हर किसी ने साफ-साफ समझे। समर्थकों ने जमकर नारे लगाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
राकेश गुंबर ने कहा कि बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अब विकास, स्थिरता और मजबूत नेतृत्व ही उनकी पहली पसंद है। “इंडिया गठबंधन को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। लगातार बदलते स्टैंड और बिना स्पष्ट एजेंडे के राजनीति की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर जनता ने एक बार फिर मुहर लगाई है। यह जीत बताती है कि विकास का एजेंडा आज भी सबसे बड़ा मुद्दा है,” गुंबर ने कहा। भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने जमीनी स्तर पर असर दिखाया है। विशेषकर गरीब हितैषी योजनाओं, महिला सुरक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार ने एनडीए के प्रति विश्वास को मजबूत किया। वहीं युवा मतदाताओं में रोजगार और तकनीकी अवसरों को लेकर उम्मीदें भी एनडीए को बढ़त दिलाने में अहम रहीं।
जश्न के बीच कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब असली जिम्मेदारी शुरू होती है—जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की। “बिहार ने जो भरोसा दिया है, उसे कायम रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी,” ।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!