Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

9917322413

हल्द्वानीः (संवाद सूत्र) एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही बस गहरी खाई में जा गिरी। सुबह करीब पांच बजे पिथौरागढ़ से चली थी बस। हादसे में कई लोगों के हताहत की खबर आई है।

जानकारी के मुताबिक भीमताल के पास सड़क हादसा हुआ। रोडवेज की बस खाई में जा गिरी। सलडी के पास बस गिरने की खबर है। मौके के लिए रैस्क्यू टीमें रवाना हो गई हैं।


कई यात्री होने की आशंका.. सूत्रों के अनुसार 3 की मौत होने की खबर है। कई यात्री हादसे में घायल है। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। रैस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!