Spread the love


कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

विजिलेंस की गिरफ्त में आरोपी

बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते अधिकारी, बीजेपी मेयर का आरोप, सांसद के सामने खोली पोल


नैनीताल (संवाद सूत्र) विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल कोषागार के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा और कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. आरोप है कि दोनों कार्यालय में एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे, तभी विजिलेंस की टीम ने दोनों को दबोच लिया.
दरअसल, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की गई थी कि वह नैनीताल न्यायालय में कार्यरत है. उसके और उसके पांच साथियों की एसीपी लगनी थी, जिसके लिये नियमानुसार तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में वरिष्ठ कोषाधिकारी नैनीताल भी सदस्य बन गए.कमेटी के दोनों सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर कर दिए, जबकि मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल दिनेश कुमार राणा के हस्ताक्षर होने थे, लेकिन वो हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे. जब शिकायतकर्ता ने खुद जानकारी की गयी तो पता चला कि मुख्य कोषाधिकारी हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं है. आरोप है कि दिनेश कुमार राणा के कार्यालय में नियुक्त अकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी ने शिकायतकर्ता को फोन कर कार्यालय बुलाया था. शिकायतकर्ता जब कार्यालय जाकर बसंत कुमार जोशी से मिला तो उसने बताया गया कि सीटीओ साहब का कहना है कि आप लोगों का 5-6 लाख का एरियर बन रहा है और आप 6 लोग हो और वे प्रत्येक व्यक्ति के 50-50 देने को कह रहे है. आरोप है कि बाद में एक लाख 20 हजार रुपए लेकर हस्ताक्षर करने की बात तय हो गयी.शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने मामले की जांच की. प्राथमिक जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया. सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई की. टीम ने शनिवार 9 मई को आरोपी दिनेश कुमार राणा मुख्य कोषाधिकारी और अभियुक्त बसन्त कुमार जोशी को शिकायतकर्ता से 1,20,000 लेते हुए उनके कार्यालय में दबोच लिया प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा. वही मामले में निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने करने की घोषणा की. निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति किसी से रिश्वत मांगता है तो इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं Whatsapp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर करें.प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा. वही मामले में निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने करने की घोषणा की. निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति किसी से रिश्वत मांगता है तो इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं Whatsapp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर करें.

पढ़ें–

हरिद्वार तहसील में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, महिला पटवारी के सहायक को घूस लेते किया गिरफ्तार

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें(9917322413)


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!