

9917322413
लोक कल्याण मेला – नगर पंचायत गुलरभोज में सफल आयोजन25 सितंबर 2025
गूलर भोज (संवाद सूत्र,) नगर पंचायत गुलरभोज में आज लोक कल्याण मेले का सफल आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, स्ट्रीट वेंडर्स और अधिकारियों ने सहभागिता की। नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश कुमार एवं अधिशासी अधिकारी श्री राजकुमार भारती ने मेले का शुभारंभ किया। पंजाब नेशनल बैंक से आए आवेश कुमार ने स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकिंग सुविधाओं और पीएम स्वनिधि योजना की प्रक्रिया विस्तार से समझाई।
योजना से संबंधित पात्रता, ऋण राशि, ब्याज अनुदान,

सभी ने अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधा एक ही मंच पर उपलब्ध कराना। बैंक प्रतिनिधियों और नगर पंचायत अधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष संवाद।योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश देना। इस प्रकार लोक कल्याण मेला न केवल योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम बना बल्कि समाज में स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का सशक्त संदेश भी प्रसारित किया।ममता आर्या
सामुदायिक सांगठकर्ता मौजूद रहे
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर