गुरु तेग बहादुर,भाई मतीदास, सती दास एवं दयाला जी की शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न हिंदू,सिख एवं मुस्लिम संगठनों ने की सहभागिता
गदरपुर । श्री गुरु तेग बहादुर के अलावा शहीद भाई मतिदास, सती दास एवं दयाला जी की शहादत के 350 वें वर्ष पर गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर द्वारा एक नगर कीर्तन का वार्ड नंबर 7 स्थित शिव मंदिर सनातन गुरुद्वारा परिसर से शुभारंभ अरदास के साथ किया गया । नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी के सम्मुख पंच प्यारे निशान साहिब लेकर,खालसा परिधान में सजे बच्चों की फौज,स्त्री सत्संग सभा के शब्द कीर्तनी जत्धे, नगाड़ा, फेयरलेस गतका पार्टी,निरभउ गतका अखाड़ा के अलावा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित तमाम संगत शामिल हुई । गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी समागम में शामिल संगत का पुष्प वर्षा एवं बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से स्वागत किया गया । नगर कीर्तन में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पुरातन सनातन धर्म मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, शिव मंदिर, शिव पार्वती मंदिर ,श्री रामलीला कमेटी, विभिन्न किसान संगठनों के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सहभागिता की। वही रेड रोज कान्वेंट स्कूल एवं गुरु नानक स्कूल के बच्चों द्वारा पहुंचकर शब्द कीर्तन और बोले सो निहाल के जयकारे गुंजायमान किेए । इस दौरान प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर नरेंद्र सिंह ग्रोवर, नैब सिंह धालीवाल,अजीत भुसरी, राजकुमार भुड्डी,राकेश भुड्डी, हरभजन सिंह सैनी,अजैब सिंह, सलविंदर सिंह,जसवंत चुग, सविंदर कौर रोजी,निशु ग्रोवर सहित तमाम लोग संगत के रूप में शामिल हुए ।
Post Views:93
Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413 रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981 कृष्णा वार्ता, गदरपुर