
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर द्वारा 31 जुलाई 2024 को प्रातः 9:00 बजे से स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिदनापुर पोस्ट मजरा आनंद सिंह (चक्की मोड़) तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के क्रियान्वयन हेतु एक बहुउद्देशीय/चिकित्सा शिविर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जनता को विभिन्न कानूनों की जानकारी उपलब्ध करवाकर, निःशुल्क कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों पैम्पलेट्स का वितरण किया जायेगा।
शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी जाएगी जिसका उद्देश्य जन जन तक लाभ पहुचाना है
शिविर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर के सहयोग से विभागीय अधिकारीगण द्वारा उपयुक्त कराई जाएगी तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री व निःशुल्क फार्म आवंटित कर, वृधावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। श्रम विभाग की ओर से भी प्रचार सामग्री वितरित कर मजदूरों का पंजीकरण किया जायेगा।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर के सहयोग से निःशुल्क ओ.पी.डी. के माध्यम से आम जनता को चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयां उपलब्ध करायी जायेगी और चिकित्सकों की टीम द्वारा पात्र व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए जायेंगे।
शिविर का अधिकतम लाभ पाने के लिए सभी लाभार्थी अपनी दो रंगीन पासपोर्ट साईज की नवीनतम फोटो, आय प्रमाण-पत्र, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, विकलांगता प्रमाण-पत्र व जाति प्रमाण पत्र आदि की छाया प्रतियां तथा मूल प्रतियां साथ लाना सुनिश्चित करें।
अतः सर्वसाधारण से अनुरोध है कि उक्त बहुउद्देशीय/चिकित्सा शिविर में अपने आवश्यक कागजात के साथ अधिक-से-अधिक संख्या में उपस्थित होकर, शिविर का लाभ उठायें। क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख, समस्त ग्राम प्रधानों / निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा पेराविधिक स्वयंसेवकों (पी.एल.बी.) से भी अनुरोध है कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक जन-मानस को उपस्थित करवाकर, लाभान्वित करवाने में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें।