Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

9917322413


उत्तराखंड के गदरपुर में बना मोक्ष धाम नंबर वन

समाजसेवी विजय सुखीजा और समाजसेवियों के सहयोग से पहुचे इस मुकाम पर

मुक्तिधाम परिसर में यह नजारा आप प्रतिदिन देख सकते हैं

गदरपुर । नगर के बीच में बना हुआ मोक्ष धाम पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है । सोमवार की शाम को मोक्ष धाम गदरपुर में भगवान शंकर, मां दुर्गा,नंदी महाराज व राजा भगीरथ की प्रतिमाओं से सुसज्जित गंगा अवतरण का सुंदर दृश्य लोगों को पहली बार देखने को मिला सोमवार की शाम को मोक्ष धाम के अध्यक्ष विजय सुखीजा के नेतृत्व में बनाई गई वॉल और स्थापित मूर्तियां का शुभारंभ नगर के तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने किया विजय सुखीजा वर्ष 2017 – 18 से मोक्ष धाम गदरपुर के अध्यक्ष हैं । विजय सुखीजा ने बताया कि उन्हें मोक्ष धाम में सेवा करते हुए लगभग 7 वर्ष हो

गए हैं उन्होंने कहा कि किसी कार्य से अपने माता-पिता के साथ दिल्ली गए थे वहां मोक्ष धाम में इस तरह की वॉल और मूर्तियों को देखकर उनके माता-पिता के मन में ख्याल आया कि हमारे नगर में भी इस तरह की मूर्तियों की स्थापना हो और तब से अब तक मोक्ष धाम कमेटी और नगर के समाजसेवियों के साथ मिलकर आज गदरपुर मोक्ष धाम में इसकी स्थापना की गई है जिससे मन को बड़ा सुकून मिला है वही विजय सुखीजा के इस कार्य पर नगर के तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया । विजय सुखीजा ने बताया कि इस अवसर पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे सहित अन्य तमाम गण मान्य हस्तियों को आमंत्रित करने के साथ समस्त नगर वासियों को भी पहुंचने की अपील की गई थी। पंडित जी द्वारा आरती एवं मंत्र उच्चारण के बाद शंख और घंटे की ध्वनियों के बीच मुक्तिधाम परिसर में मूर्तियों का अनावरण किया गया। इस

दौरान तमाम समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विजय सुखीजा को फूल मालाओं एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
     इस पावन बेला पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, तहसीलदार लीना चंद्रा, पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार, गूलरभोज नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुग, दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि काबल सिंह,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, गुरु पालिका अध्यक्ष श्याम सुखीजा, धर्मचंद खेड़ा, ओमप्रकाश घीक, हरनाम सिंह सेतिया , रविंद्र बजाज नरेंद्र सिंह ग्रोवर, अशोक हुड़िया राजकुमार भुड्डी,नैब सिंह धालीवाल,प्रीत ग्रोवर,राजीव ग्रोवर,अजैब सिंह धालीवाल,वेद भगत,हरिचंद्र छाबड़ा, विकास  तनेजा, गदरपुर प्रेस क्लब जयकिशन अरोड़ा, अमरजीत सिंह सुरेंद्र चावला महेंद्र पाल सिंह  सतीश बत्रा सुरजीत बत्रा जसपाल डोगरा  देवेंद्र सिंह सागर धमीजा राकेश गुम्बर अशोक छाबड़ा, सुभाष गुंबर, टीकम खेड़ा ,मोती खेड़ा, मुकेश पाल,लेखराज तनेजा,अनिल गगनेजा,ओमप्रकाश गरीबदास,लेखराज नागपाल भीम ठुकराल  सुबोध शर्मा ,सुरेश खुराना, सुक्खा भुसरी,किशन लाल बत्रा,शमी खुराना ,दीपक बेहड़, संदीप चावला राहुल अनेजा, मोहित अरोड़ा, हरबंस छाबड़ा,बाबू गाबा,गोपाल सक्सेना,नरेंद्रपाल ग्रोवर, पंडित विजय शास्त्री ,इंद्रजीत डाबर, सुरजीत डाबर,रमन छाबड़ा,पंडित मदनलाल मुकेश पाल ,विपुल प्रजापति किशन गुप्ता, गौरव बत्रा,,उमर अली,मो, रिजवान,परमजीत सिंह, संतोष गुप्ता शैलेंद्र शर्मा पवन धमीजा अशोक बत्रा, इंद्रपाल सिंह, अजय जुनेजा, विशाल जुनेजा,भाई राजेंद्र सिंह, पवन जुनेजा, सुरेंद्र सिंह ग्रोवर ,इंद्रजीत सिंह ग्रोवर लवी ग्रोवर, शालू किन्नर,विजय सुखीजा के परिवार के सदस्य पूनम सुखीजा,अंजलि सुखीजा ,माधव सुखीजा, प्रांजल सुखीजा, नीलम सुखीजा के अलावा ज्योति अरोड़ा,पूनम ग्रोवर, मानसी शर्मा, रिया गुंबर, गीता पपोला सहित तमाम लोग शामिल थे ।

 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!