
(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर (सागर धमीजा)। धामी सरकार के 3 साल बेमिसाल के तहत् नगर के इंटर कॉलेज में प्रशासन द्वारा एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम किए गए एवं राज्य आंदोलनकारियों, खेलो में उत्कर्ष प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों तथा समाजसेवियो को मुख्य अतिथियों के द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में बुक्सा समाज के लिए निस्वार्थ कार्य करने वाले समाजसेवी स्वरूप सिंह को मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक अरविंद पांडे तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष काशीपुर मनोज पाल के द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वरूप सिंह बुक्सा समाज के जनहितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हैं एवं जनजाति युवाओं को खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं उनके इन्हीं कार्य को देखते हुए प्रशासन के द्वारा उनका नाम चयनित किया गया।

