Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)



गदरपुर उत्तराखंड का सबसे अधिक नेत्रदान करने वाला नगर बना


विशेष सहयोग हेतु जिला अध्यक्ष कृष्ण वार्ता अमरजीत सिंह का आभार

गदरपुर। ग्राम कुआं खेड़ा निवासी माता सुखदेव कौर जी का कल रात को आकस्मिक निधन हो गया, दुख की घड़ी में भी सामाजिक हितों को सर्वोपरि रखते हुए पूज्यनीय माता  सुखदेव कौर जी की इच्छानुसार पुत्र डॉ अवतार सिंह अमरजीत सिंह  कमलजीत सिंह बलजीत सिंह ने  नेत्रदान हेतु क्षेत्र की नेत्रदानी संस्था सोचो डिफरेंट संस्था से संपर्क कर सी एल गुप्ता आई बैंक के माध्यम से नेत्रदान करवाए गए। पूज्यनीय माता जी बहुत ही धार्मिक परवर्ती की थी इस दुनिया से जाने के बाद भी माता जी के नेत्रदान से किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी इस महान पुनीत कार्य के लिए  अमरजीत सिंह के परिवार को नगर के विभिन्न संगठनों जिनमे गदरपुर प्रेस क्लब व्यापार मंडल गदरपुर, व्यापार मंडल, महामंत्री संदीप चावला सोचो डिफरेंट संस्था,भारत विकास परिषद, के विकास भुसरी  आदि ने श्रद्धांजलि एवम उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने परिवार के समर्पण की सराहना की।
कृष्णा वार्ता परिवार की ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!