Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413


गरीबों कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह: हजारी एंड संस पेट्रोल पंप पर पंजीकरण शुरू,

15 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह समारोह
उत्तराखंड गदरपुर। निर्धन और निराश्रित जोड़ों के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 दिसंबर 2025, सोमवार को संपन्न होगा, जिसमें निर्धन और अनाथ जोड़ों का विवाह सामाजिक सहयोग से कराया जाएगा।
पंजीकरण प्रक्रिया और पात्रता
पंजीकरण तिथि: इच्छुक जोड़े 5 नवंबर से 15 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्थान: हजारी एंड संस पेट्रोल पंप पर श्री नरेंद्र चिंबवाल से संपर्क किया जा सकता है।
पात्रता: इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ही मिलेगा। जिन बेटियों के माता-पिता नहीं हैं (निराश्रित और अनाथ), उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
सामुदायिक सहयोग से आयोजन
आयोजन श्री ओमप्रकाश गरीबदास जी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी संगत की आस्था और सहयोग का प्रतीक है। समाज के सभी वर्गों से इन गरीब जोड़ों को गृहस्थी बसाने में आगे आकर सहयोग देने की अपील की गई है। आयोजकों ने कहा, “पुण्य करने से कभी कुछ घटता नहीं।”
नवदंपती को मिलेंगे उपयोगी उपहार
सामुदायिक सहयोग से प्रत्येक नवदंपती को गृहस्थ जीवन आरंभ करने के लिए आवश्यक वस्तुओं का उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उपहारों की सूची में शामिल हैं:
गृहस्थी का सामान: एक साइकिल, डबल चारपाई, गद्दे, रजाई, तकिये, चार कुर्सियां, एक मेज, 31 बर्तन, एक पंखा।
वस्त्र और जेवर: सोने का मंगलसूत्र, सात जोड़े वस्त्र।
अन्य: एक पेटी तथा अन्य आवश्यक सामान। दिया जाएगा

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!