

9917322413
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, 04 किलो से अधिक अवैध चरस अपनी स्कूटी में परिवहन करते हुए 01 नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार
(संवाद सूत्र )श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध व रुद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर/ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.05.2025 को चैकिंग के दौरान जाफरपुर मोड़ पर अभियुक्त राजेंद्र सिंह मेहता पुत्र हीरा सिंह मेहता निवासी-ग्राम बैंडुमहर थाना नाचनी, तहसील मुंसयारी जिला पिथौरागढ हाल निवासी- चक्की मोड़ दिनेशपुर उम्र-31 वर्ष के कब्जे की स्कूटी से 04 किलो 80 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर उसे धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत समय-19.20 बजे गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में FIR NO- 204/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्त से बरामद अवैध चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त बरामद अवैध चरस जिला पिथौरागढ के अलग-अलग क्षेत्र ग्राम होकरा तहसील मुंसयारी, सिमलगैर, पिथौरागढ़ आदि स्थानों से अलग अलग लोगों से एकत्र कर रुद्रपुर में महंगे दामों पर बेचना बताया। उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदा चरस की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है
नाम पता
राजेंद्र सिंह मेहता पुत्र हीरा सिंह मेहता निवासी-ग्राम बैंडुमहर सडनाती थाना नाचनी पिथौरागढ हाल निवासी- चक्की मोड़ दिनेशपुर उम्र-31 वर्ष
बरामदा माल का विवरण
1. 04 किलो 80 ग्राम अवैध चरस
2. 01 अदद मोबाइल फोन
3. कुल 600/- रुपये
4. 01 अदद स्कूटी JUPITER UK-04-AQ-1044
*पुलिस टीम*
1. श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर
2. निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय प्रभारी एएनटीएफ
3. उपनि0 श्री कौशल भाकुनी ANTF
4. उ0नि0 चंदन सिंह बिष्ट कोतवाली रुद्रपुर
5. हे0का0 भुवन चन्द पाण्डेय ANTF
6. कांस्टेबल दिनेश चंद्र ANTF
7. कांस्टेबल विनोद खत्री ANTF
8. कांस्टेबल अजय रावत कोतवाली रुद्रपुर
9. म0का0 कंचन चौधरी ANTF
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करे (9917322413)
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

