

बीती रात पुलिस एवं बन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा लाखों रु० की अमूल्य खैर की लकड़ी बरामद की।
गदरपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुद्धवार की रात में पुख्ता सूचना पर छापेमारी कर गांव मजराशीला से कुछ आगे स्कॉर्पियो Uk 07 U 3322में 18 गिल्टे खेर प्रकाष्ठ के बरामद किए गए बरामद की लकड़ी से भरी स्कॉर्पियो वन विभाग की रीम सुपर्द कर दिया। इस मौके पर
थाना गदरपुर की पुलिस टीम उ0नि0 श्री बसन्त प्रसाद, उ0 निरीक्षक मुकेश मिश्रा व कानि0 64 निकुल जाटव व चीता कर्म0दिनेश सिंह , कानि0 दीपक जोशी द्वारा वन विभाग के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय उ0नि0 पान सिंह, वन आरक्षी रुस्तम सिंह , वन आरक्षी राहुल कुमार मय वाहन सरकारी मय चालक संजय कुमार टाटा रेंज रुद्रपुर के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी के दौरान मजरा शीला से आगे नई प्लाटिंग के पास स्कॉर्पियो UK 07 U 3322 में 18 अदद गिल्टे खेर प्रकाष्ठ के बरामद किए गए बरामद वन संपत्ति होने के कारण खेर प्रकाष्ठ लकड़ी को वन विभाग की टीम टाटा रेंज रुद्रपुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक पान सिंह ,वन आरक्षी रुस्तम सिंह राणा वन आरक्षी राहुल कुमार व चालक अंकित कुमार को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु मय स्कॉर्पियो uk07 यू 3322 व 18 अदद खैर प्रकाष्ठ के गिल्टों के सुपुर्द किये गये । बाद कार्यवाही वन विभाग टीम मय वाहन मय खैर प्रकाष्ट गिल्टो के रुकसत किया गया।