Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड,)
(9917322413)

देहरादून- (संवाद सूत्र )स्वास्थ्य विभाग ने गैरहाजिर डॉक्टरों पर सख्त एक्शन लिया है। उत्तराखंड में सरकारी खर्च पर MBBS कर गैरहाजिर चल रहे बांडधारी डॉक्टरों पर गज गिरी है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने 234 डाक्टरों की बर्खास्तगी और इनसे अनुबंध के तहत वसूली की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने बताया कि इन डाक्टरों ने राजकीय मेडिकल कालेजों से कम फीस में शिक्षा प्राप्त की और पांच वर्ष तक पर्वतीय क्षेत्रों में सेवाएं देने का अनुबंध किया था। लेकिन पढ़ाई पूरी होते ही बिना सूचना दिए नदारद हो गए। सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए हैं कि जिन जनपदों में ये चिकित्सक तैनात थे, वहां के सीएमओ और संबंधित अस्पताल प्रभारी से स्पष्टीकरण लिया जाए।
किस जिले में कितने डॉक्टर गैरहाजिर
टिहरी-29, उत्तरकाशी-25, रुद्रप्रयाग-14, बागेश्वर-10, पिथौरागढ़-25, पौड़ी-26, अल्मोड़ा-16, चमोली-36, देहरादून-01, नैनीताल-41, चंपावत-11 डॉक्टर शामिल हैं।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!