

9917322413
गदरपुर। पंजाब के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ने शुरू कर दिए हैं। मुस्लिम समाज से लाल मोहम्मद लाल बादशाह के नाम से जाने जाते हैं श्री गुरु सिंह सभा के कार्यालय में पहुंचे।
उन्होंने पंजाब में आपदा से प्रभावित पीड़ितों की मदद की अपील को सुना था। उनके मन में ख्याल आया कि मैं भी सेवा में योगदान करूंगा लाल मोहम्मद 10 कुंतल 40 किलो चावल गुरुद्वारा समिति में बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए
हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं चाहे वह हिंदू हो चाहे वह मुस्लिम हो चाहे हो सिख हो इसाई हो सभी धर्म के साथ मिलकर रहते हैं
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

