Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड     9917322413


अल्टो कार से 240 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली गदरपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम एवं नशे के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गदरपुर के नेतृत्व में चौकी गूलरभोज पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
दिनांक 22/01/2026 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कॉलोनी नंबर-3 तिराहा, हरिपुर जलाशय डैम कट के पास से अभियुक्त होशियार सिंह पुत्र इन्दर सिंह, निवासी ग्राम ककराला, डैम पार, गूलरभोज, कोतवाली गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक अल्टो कार के अंदर रखे तीन काले रंग के रबर ट्यूब, जिनमें प्रत्येक में 80-80 लीटर, कुल 240 लीटर कच्ची शराब अवैध रूप से बरामद की गई।
उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली गदरपुर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम :
श्री संजय पाठक – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली गदरपुर
उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट – प्रभारी चौकी गूलरभोज
हे0कानि0 दयाल गिरी
कानि0 लक्ष्मण कुमार


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!