Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413)

गदरपुर (संवाददाता) नगर के मेन बाजार में रात्रि लगभग 9 बजे खालसा मशीनरी दुकान के अंदर अचानक आग लग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बामुश्किल आग पर काबू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कृष्णा पेट्रोल पंप के सामने खालसा मशीनरी दुकान पर रात्रि लगभग 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई । दुकान से धुंआ निकलते देख पड़ोस के एक युवक ने दुकान स्वामी अमरदीप सिंह सोनू को फोन पर सूचना दी । वही सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम भी वाहन सहित मौके पर पहुंच गई । आसपास के लोगों ओर फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। थाने से पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। दुकान स्वामी ने बताया कि अंदेशा है कि मंदिर के पास लगी लाइटों से कोई नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया आग से कंप्यूटर, डीजल फिल्टर, इलेक्ट्रिकल मीटर कंबाइन के सहित काफी सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया लगभग 4 लाख रु का नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक तहसील का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!