


संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413
ब्रेकिंग : आईपीएस दीपक सेठ बने उत्ताराखण्ड राज्य के नए डीजीपी।
पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं को अब शासन की ओर से विराम दे दिया है, राज्य के नए स्थाई डीजीपी की नियुक्ति शासन ने अब कर दी।
सोशल मीडिया के अनुसार उनके स्तर से बताया गया कि उनके स्तर से आज नए डीजीपी को लेकर आदेश जारी हो सकता है।
सोमवार 25 नवंबर को अब शासन में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए, आईपीएस – 1995 दीपक सेठ को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड नियुक्त किया हैं। वहीं आईपीएस 1996 अभिनय कुमार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किया गया है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

