
इनोवा कार और बाइक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गदरपुर। देर रात्रि गदरपुर बाईपास पर इनोवा कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक को मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। शिनाख्त के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए परिजनों को सूचना थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम मोतीपुर तिराहा एम एच 14 पर बीती रात नगीना मरजालीपुर चौहार (बिजनौर) निवासी 28 वर्षीय रिंकू पाल पुत्रशीशराम अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UP20CC 4953 पर सवार होकर काशीपुर की ओर से स्वार को और जा रहा।वहीं गदरपुर बाईपास पर सड़क मरम्मत का कार्य गतिमान भी है, जिसकी वजह से फोरलाइन हाइवे को टू लेन पर ही आवागमन जारी किया गया है। इस की ओर
से काशीपुर की और जा रही इनका UP 22. BC 9977 की बाइक सवार के साथ जोरदार टक्कर हो से मायल हो गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूथवा पुलिस को दी जिस पर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान व उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा मौकों पर पहुंच गए और राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा युवक के ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से युवक के परिवार वालों को जानकारी परिजनों तक एक्सीडेंट की सूचना पहुंचाई। देर रात परिजनों के आने के परचात युवक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

