

9917322413
गदरपुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विधानसभा गदरपुर के एक विशाल क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न ग्रामों और कॉलोनियों के छठ घाटों पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया और उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं तथा क्षेत्रवासियों को महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

छठ घाटों पर मौजूद व्रतियों और आमजनों को संबोधित करते हुए,गुंजन सुखीजा ने कहा, “छठ पूजा केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारी लोक-संस्कृति, पवित्रता और प्रकृति के प्रति हमारी अटूट आस्था का प्रतीक है। यह एकमात्र ऐसा पर्व है, जहाँ उदय होते सूर्य के साथ-साथ अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य देकर जीवन चक्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाती है।”
उन्होंने छठी मैया और भगवान सूर्यदेव से प्रार्थना करते हुए कहा कि, “मैं कामना करना हूँ कि छठ मैया के आशीर्वाद से प्रदेश और देश में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली बनी रहे। सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।”
प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने विशेष रूप से सभी व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की निष्ठा और कठिन तपस्या की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी यह आस्था और समर्पण हम सभी को जीवन में त्याग और संयम के लिए प्रेरित करती है।
गुंजन सुखीजा ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महापर्व को आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं और छठ मैया के आशीर्वाद से सबके जीवन में सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि का आगमन हो।
यह दौरा गदरपुर विधानसभा में छठ पर्व की व्यापकता और सामाजिक समरसता को दर्शाता है, जहाँ प्रदेश मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से जनता के बीच पहुंचकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

