गदरपुर भारत विकास परिषद शाखा द्वारा आज भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन नगर के विद्यालयों में किया गया।परिषद के शाखा अध्यक्ष रविन्द्र बजाज ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता आज पूरे प्रांत में हो रही है।गदरपुर नगर के 10 विद्यालयों सरस्वती शिशु मंदिर,सरस्वती विद्या मंदिर,रेड रोज़ पब्लिक स्कूल,रेड रोज़ कॉन्वेंट,सैंट मैरिज, मोनाड पब्लिक स्कूल,एस एस पब्लिक स्कूल, लॉयंस पब्लिक स्कूल,गुरुनानक पब्लिक स्कूल तथा सिटी मॉडल पब्लिक स्कूल ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में जूनियर एवम् सीनियर वर्ग के 1500 के क़रीब छात्र छात्राओं ने भाग लिया।परीक्षा हिंदी एवम अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई।श्री बजाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विज्ञान,संस्कृति,इतिहास,धर्म तथा खेल कूद से संबंधित प्रश्न पूछे गये।इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में कार्यक्रम संयोजक राकेश भुड्डी,राजीव ग्रोवर,विकास कुकरेजा,शाखा सचिव प्रमोद बजाज,कोषाध्यक्ष विनीत अरोड़ा, विनोद चुग्घ,सरोज बजाज,राकेश काम्बोज,रमन छाबड़ा,बँटी छाबड़ा,मनोज कक्कड़,पारस धवन,परवीन गिलहोत्रा,राकेश चावला,सोनू विश्वास ज्योति ग्रोवर,रिया छाबड़ा,शीतल छाबड़ा सहित सभी पदाधिकारियों ने सहयोग किया।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर