Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। वार्ड न.11 बस अड्डा कालोनी मे NH 74 से सुरेश जी के मकान तक 14.94 लाख की लागत से 155 मीटर रोड़ निर्माण कार्य का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू जी के द्वारा किया गया।

     इस दौरान मनोज गुंबर मिंटू ने कहा कि जनहित के कार्यों को देखते हुए हर वार्ड में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

    इस दौरान वार्ड न.11 के सभासद प्रतिनिधी ब्रजेश चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुलबीरी चौधरी,डॉ गोपाल श्रीवास्तव, डॉ सोनू विशवास, महक चौधरी, गोपाल सक्सेना,हरकेश चन्द्रा,सुरेश वर्मा, हैप्पी चन्द्रा, दीपक ग्रोवर, इंतेजा अली,अजमत अली,आकाश कोचर सहित कई लोग मौजूद रहे ।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

You missed

error: Content is protected !!