

(9917322413)
गदरपुर । उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार क्षेत्र पंचायत गदरपुर की बैठक विकास खण्ड के सभागार में प्रमुख क्षेत्र पंचायत श्रीमती ज्योति ग्रोवर की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11-00 बजे से प्रथम बैठक आहूत की गयी,। बैठक में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत एवं सदस्यों एवं कार्मिकों के मध्य परिचय तथा विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी सदन को दी गयी। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रेषित पत्र समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पढ़कर सुनाया गया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती अतिया परवेज द्वारा क्षेत्र पंचायत के बारे में बेसिक जानकारी सदस्यों को दी गयी तथा अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में जानकारी भी दी गयी। साथ ही यू०सी०सी० टी०बी० मुक्त भारत, एन०आर०एल०एम०, मनरेगा, दुग्ध, बाल विकास विभाग उद्यान आदि विभागों के कार्योंय के बारे में सम्मानित उपस्थित सदस्यों को बताया गया। प्रमुख क्षेत्र पंचायत श्रीमती ज्योति ग्रोवर द्वारा मिल जुल कर विकास खण्ड गदरपुर के सर्वागीण विकास करें पर जोर दिया गया। समस्त सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा भी की गयी। बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख श्रीमती कवलजीत कौर, कनिष्ठ प्रमुख श्रीमतीरीमा पाईक, ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष श्रीमती मीना चैधरी, तथा सांसद प्रतिनिधि के तौर पर श्री प्रीत ग्रोवर उपस्थित रहें। बैठक का संचालन श्री हेम चन्द्र काण्डपाल सहायक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में डॉ संजीव सरना प्रभारी चिकित्साधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी डॉ रवि शंकर झा, सहायक विकास अधिकारी उद्यान श्री सुभाष रयाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती बीना भण्डारी सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री राजपाल सिंह चैहान, उपकार्यक्रम अधिकारी अमित मेहरा सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

