

((9917322413)
गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त टीम की कार्यवाही एक व्यक्ति को 07 अदद अवैध तमंचे (02 अदद अवैध तमंचे 12 बोर व 05 अदद तमंचे 315 बोर) के साथ किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर महोदय द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध शस्त्र/ हथियार रखने कारोबार करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। आदेश निर्देशों के क्रम एसटीएफ कुमाऊं यूनिट टीम व थाना गदरपुर पुलिस टीम को नबाबगंज बिलासपुर बॉर्डर क्षेत्र के पास अवैध अस्लाह की तस्करी करने की गोपनीय सूचना प्नाप्त होने पर दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रुप से जाल बिछाया गया था जिसके क्रम में दिनांक 13-10-2025 की रात्रि एस0टी0एफ0 कुमाऊं युनिट टीम तथा थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नवाबगंज रोड पर बिलासपुर-महतोष पुलिस चैक पोस्ट ग्राम रतनपुरा के पास आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गयी तो चैकिंग के दौरान एक वाहन मोटर साइकिल सवार बिलासपुर की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर अचनाक वाहन मोड़कर भागने लगा शक होने पर उक्त व्यक्ति को मौका दिये बगैर कुछ दूरी पर ही पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर अपना नाम *आजाद अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम कनकटा थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर,उम्र-32 वर्ष बताया तथा भागने का कारण पूछने पर स्वयं के पास अवैध तमंचा होना बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा मोटर साईकिल को चैक करने पर बांयी तरफ एक सलेटी रंग के बैग के अन्दर एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा जिसके अन्दर छ: अदद तमन्चे क्रमशः 02 अदद 12 बोर तथा 04 अदद 315 बोर बरामद हुए। अवैध अस्लाहो के संबन्ध में पूछने पर उत्तर प्रदेश से लाना बताया गया। पकड़े गये व्यक्ति से 07 अदद अवैध तमंचे बरामद होने पर उक्त व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 3 /25 आयुध अधिनियम से अवगत कराते हुए दिनांक 14-010-2025 समय 01.51 बजे हिरासत पुलिस किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी माल के आधार पर मुकदमा FIR N0.276/ 2025 U/S 3 /25 आय़ुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

01- दो अदद अवैध तमंचा .12 बोर 02- पांच अदद अवैध तमंचे .315 बोर 03- एक अदद घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बजाज प्लेटिना बरंग काला, जिसका चैसिस नम्बर-MD2B63AX5SPF11019 व इन्जन नम्बर-PXXPSF11888 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 👉👉 आजाद अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम कनकटा थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र-32 वर्ष । पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह चौहान उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा प्रभारी चौकी सकैनिया उप निरीक्षक मोहन सिंह बोहरा थाना गदरपुर
si श्री विपिन चंद्र जोशी Si श्री कृष्ण गोपाल मठपाल एस0टी0एफ0 युनिट कुमाऊं हेड कानि0 रविन्द्र सिंह एस0टी0एफ0 युनिट कुमाऊं कानि0 जितेन्द्र एस0टी0एफ0 युनिट कुमाऊCt वीरेंद्र चौहान Ct मनमोहन सिंह
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान खरीदने व बेचने लिए संपर्क करें9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर