

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गुरु नानक देव जी की याद में 20 परिवारों को फ्री राशन का लंगर
प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा एवं लाल मोहम्मद ने की सहभागिता और सहयोग समाजसेवी हरविंदर सिंह ग्रोवर का रहा विशेष सहयोग
गदरपुर । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा गुरु नानक देव जी की याद में 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं वस्त्रो का वितरण किया गया । वार्ड नंबर 10 आजाद नगर में एक प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी लाल मोहम्मद द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए परिवारों को राशन एवं वस्त्रो का वितरण करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उनका कहना था कि जरूरतमंदों की सहायता से इतना सुकून मिलता है जितना हमें किसी अन्य साधन से नहीं मिल सकता । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोड़ा ने की उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी कमीशन ही लोगों की सहायता का रहा है उन्होंने संस्था की नगर इकाई द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया । कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी का मिशन जरूरतमंदों की सहायता का रहा है आज के दिन गुरु नानक देव जी करतारपुर नगर वर्तमान पाकिस्तान में ज्योति ज्योत समाय थे उनकी याद में गुरुद्वारा के अलावा मुस्लिम समाज द्वारा मजार और हिंदू समाज द्वारा समाधि बनाकर उन्हें समय-समय पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है । जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके राशन सामग्री का वितरण किया जाता है जिसके लिए जय किशन अरोड़ा, लाल मोहम्मद बादशाह,हरविंदर सिंह ग्रोवर, जगजीत सिंह खालसा ,हरविंदर सिंह केलाखेड़ा सहित संगत का सहयोग समय समय पर मिलता रहता है। इस दौरान हारिस ,विपुल प्रजापति, निशांत गुप्ता ,किशन गुप्ता, परमजीत कौर,प्रभजोत सिंह इंद्रजोत सिंह,सरस्वती के अलावा अलशिफा,परवीन, अक्सा,राधा,सुभि,पूजा,
इल्मा,तूबा,राजमाला,रीना,अनीता,राजकुमारी, मोनिका,नेहा,राखी, सोनम,ज्योति,जनक रानी, ओमवती सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर