Spread the love

गदरपुर। उधमसिंहनगर जनपद में अवैध खनन का मुद्दा एक बार फिर सियासी गरमा गया है।

भाजपा के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व केविनेट मंत्री विधायक अरविन्द पांडेय द्वारा खनन को लेकर लगाए गये आरोपों ने पार्टी के भीतर ही हलचल मचा दी है। पांडेय ने हाल ही में खनन माफिया और उनकी राजनीतिक सरपरस्ती पर गंभीर सवाल उठाए थे। विधायक के इन आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंहमोर्चा खोलते हुए पांडरुख को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। दिनेशपुर, गूलरभोज और गदरपुर के पालिकाध्यक्षों ने एक सुर में कहा कि विधायक द्वारा लगाए गये आरोप तथ्यों से परे हैं और पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाने वाले हैं। दिनेशपुर से अंक में तेजी लाने के लिए सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। कुछ लोग जानबूझकर अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि विधायक खुद अवैध खनन में लिप्त रहे हैं लेकिन अब सरकार के सख्त रवैए से खनन पर रोक लगा दी गई है इससे विधायक बौखला गये हैं। गूलर धनंभोज नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ ने भी विधायक के गदरपुर।श
भाजपा के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व केविनेट मंत्री विधायक अरविन्द पांडेय द्वारा खनन को लेकर लगाए गये आरोपों ने पार्टी के भीतर ही हलचल मचा दी है। पांडेय ने हाल ही में खनन माफिया और उनकी राजनीतिक सरपरस्ती पर गंभीर सवाल उठाए थे। विधायक के इन वनआरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समर्थक नेताओं ने मोर्चा खोलते हुए पांडेय के रुख को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। दिनेशपुर, गूलरभोज और गदरपुर के पालिकाध्यक्षों ने एक सुर में कहा कि विधायक द्वारा लगाए गये आरोप तथ्यों से परे हैं और पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाने वाले हैं। दिनेशपुर से पालिकाध्यक्ष काबल सिंह ने कहा कि खनन को लेकर जो बातें उठाई जा रही हैं, वे बेबुनियाद हैं। वास्तविकता यह है कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। कुछ लोग जानबूझकर अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करना चाहते हैं, उद्यमीउन्होंने कहा कि विधायक खुद अवैध खनन में लिप्त रहे हैं लेकिन अब सरकार के सख्त रवैए से खनन पर रोक लगा दी गई है इससे विधायक बौखला गये हैं। गूलरभोज नगर पंचायत
अध्यक्ष सतीश चुघ ने भी विधायक के ऊपर   तीखे प्रहार किया और उन्होंने कहा विधायक के भाई भतीजे खनन में लिप्त है उनके डंपर चलते हैं और उन्होंने कहा कि 2027 में हम गुंजन सुखीजा को विधायक के रूप में देखना चाहते हैं

<

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!