

9917322413
आकांक्षा हट” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्वंय सहायता समूहों को बढ़ावा, सीडीओ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
रूद्रपुर, 01 अगस्त 2025 (सू0वि0)- नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत “आकांक्षा हट” का आयोजन रूद्रपुर वेंडिंग ज़ोन एवं मेट्रोपोलिस मॉल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री दिवेश शाशनी द्वारा कार्यक्रम में लगे स्वंय सहायता समूहों के स्टॉलों का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके उपरांत उन्होंने स्टॉलों का निरिक्षण भी किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ गदरपुर को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों एवं प्रदर्शनियों में भागीदारी हेतु आयोजकों से संपर्क स्थापित कराया जाए, जिससे उनके उत्पादों को व्यापक बाज़ार उपलब्ध हो सके। इस दौरान सीडीओ ने स्वयं साहयता समूह के उत्पाद खरीदे एवं ऑनलाइन माध्यम से उसका भुगतान भी किया। उन्हेंने उत्पादों की गुणवत्ता, आकर्षक पैकेजिंग एवं विपणन रणनीतियों पर विशेष बल देते हुए बीडीओ को निर्देश दिए कि महिला समूहों की आय में सतत वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर आतिया प्रवीन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, महाप्रबन्धक उघोग विपिन कुमार, जिला प्रोवेजन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी एवं स्ंवय सहायता समूह की महिलाओं आदि उपस्थित थे
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर