कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413
हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क यह देख कार सवार चारों युवक और पार्सल वाहन चालक और हेल्पर वाहनों से तत्काल बाहर निकल आए। देखते ही देखते दोनों वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। इस बीच सूचना पर पंतनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह से जल गए हैं। पंतनगर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।हादसा हुआ। टांडा वन क्षेत्र के पास एक वरना कार और बोलेरो कैंपर के बीच जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे की भयावहता इतनी थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों को तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बोलेरो कैंपर के चालक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। इस दौरान कार सवार चार युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। चारों मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बरेली निवासी बिन्नी कपूर अपने दोस्त राहुल, मयूर, मंजीत के साथ कार से नैनीताल जा रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे वे टांडा रोड पर पहुंचे। यहां उनकी कार की हल्द्वानी की ओर से आ रहे एक निजी कंपनी के पार्सल वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों के बोनट में आग लग गई।
6