

(9917322413)
रूद्रपुर 03 नवम्बर, 2025 (सू.वि.)- सूबे के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री 04 नवम्बर मंगलवार को देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 09.30 बजे स्टेडियम काशीपुर पहुंचेगें। मा0 मुख्यमंत्री काशीपुर स्टेडियम से कार द्वारा प्रस्थान कर 09.45 बजे होटल अनन्या काशीपुर पहुंचेगें जहां पर उत्तराखण्ड राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रंखला में आयोजित शहरी विकास सम्मेलन में प्रतिभाग करेगें। मा0 मुख्यमंत्री होटल अनन्या से 10.35 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर स्टेडियम हैलीपैड पहुंचेगें जहां से 10.50 बजे हैलीकाप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।


किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

