

9917322413
चमोली (संवाद सूत्र) : धराली के बाद अब उत्तराखंड के चमोली
जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरे में देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर, एसडीएम आवास में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा सहित कई इलाकों में भारी नुकसान की जानकारी मिल रही है।
मिल जानकारी के अनुसार थराली तहसील के टूनरी गदेरे में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया, घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। चेपड़ों में तीन से ज्यादा दुकानें बहने की सूचना मिल रही है। एक युवती सहित दो लोग लापता बताये जा रहे हैं। एसडीएम रात्रि में ही अपना आवास छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गये थे। उनके आवास में 2 फिट से ज्यादा मलबा आया है।एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। थराली बाजार मलबे से पट गया है। कई गाड़िया मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गई हैं। थराली-सागवाड़ा मार्ग तथा थराली- ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है।
जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि ‘जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

