Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

गदरपुर  (संवाद सूत्र )ज्ञान गंगोत्री लाइब्रेरी
वार्ड नंबर 5 गदरपुर ने अपने 1 वर्ष का सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण कर लिया है। 10 सितंबर 2024 को ज्ञान गंगोत्री लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ था। ज्ञान गंगोत्री लाइब्रेरी की संचालिका नेहा सक्सैना की मेहनत और लगन का परिणाम रहा की एक वर्ष की अल्पावधि के दौरान ही ज्ञान गंगोत्री लाइब्रेरी ने छात्र-छात्राओं में अपनी विशिष्ट पहचान साबित की है। यहां के कोलाहल से दूर शांत वातावरण और अनुशासनात्मक व्यवस्था के चलते मानसी जोशी ने यूजीसी नेट जेआरएफ इन हिस्ट्री, दीक्षा  पुरी ने डीएलएड डाइट रुद्रपुर और  खुशी ठुकराल ने नीट यूजी महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर में प्रवेश पाने में सफलता हासिल की है। 10 सितंबर 2025 को #ज्ञान गंगोत्री लाइब्रेरी की स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी छात्र-छात्राओं के साथ सेलिब्रेशन हुआ। ज्ञान गंगोत्री लाइब्रेरी से जुड़े सभी सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!