Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)


सुखवंत सिंह मौत मामले की मंडल आयुक्त से जांच, SIT गठित : गुंजन सुखीजा
गदरपुर । सुखवंत सिंह की मौत के मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। भाजपा के प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने साफ कहा कि यह मामला सरकार के लिए बेहद गंभीर है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान गुंजन सुखीजा ने बताया कि इस प्रकरण की जांच मंडल आयुक्त से कराई जा रही है। साथ ही पूरे मामले की तह तक जाने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आईटीआई थाने के थाना अध्यक्ष समेत संबंधित पुलिस कर्मियों को पहाड़ क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार का दबाव या हस्तक्षेप न हो।
प्रेस वार्ता के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल एक महिला के आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश मंत्री ने कहा कि विधायक अरविंद पांडेय और उनके भाइयों पर लगाए गए जमीन हथियाने के आरोपों की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महिला को न्याय दिलाने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
खनन नीति को लेकर उठ रहे सवालों पर पलटवार करते हुए गुंजन सुखीजा ने कहा कि वर्तमान सरकार की पारदर्शी खनन नीति के चलते राज्य के राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि पहले जहां खनन से लगभग 250 करोड़ रुपये का राजस्व आता था, वहीं अब यह बढ़कर करीब 1200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आंकड़े खुद सरकार की नीतियों की सफलता और पारदर्शिता को साबित करते हैं, इसके बावजूद कुछ लोग बिना वजह सवाल खड़े कर रहे हैं।
प्रदेश मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हर मामले में जवाबदेह है और सच सामने लाने के लिए किसी भी स्तर की जांच से पीछे नहीं हटेगी।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!