

उत्तराखंड रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की बहनें रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करेंगी। परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। यह सुविधा राज्य के अंदर ही दी जाएगी। रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशन में रोडवेज की बसें उपलब्ध कराने को कहा है।
महाप्रबंधक संचालन ने कहा कि परिचालक की ओर से बसों में सवार बहनों के राखी के दिन ई-टिकट मशीन से गंतव्य तक जाने का टिकट बनाया जाएगा। महिलाओं को निशुल्क सफर की सुविधा का विवरण डिपो मेअलग- अलग पंजिका में तैयार करने के निर्देश जारी किए है,,
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

