Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन की तरफ से उत्तराखंड के प्रचार प्रभारी विश्व मसीह की आवास पर राष्ट्पिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उनके जीवन में प्रकाश डाला जा।    कार्यक्रम की शुरुआत सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह गुलदस्ता हमारा गीत गाकर किया गया।  इस दौरान बताया कि अपने जीवन में गांधी जी ने बहुत संघर्ष किया जिसकी बदौलत उनको सफलता भी मिली। आज हम सबको संघर्ष करना है अपने देश के लिए, अपने समाज क्षेत्र के लिए।   

      इस मौके पर आशीष, मुन्नी देवी, कंचन सैमसंग, दयाल आमोस, एनोस, लक्ष्मी, सूरज, आनंद, नैतिक आदि मौजूद रहे


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!