

9917322413
गदरपुर ( संवाद सूत्र ,)श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर महोदय द्वारा वारण्टी/ वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी / धड़पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को दो अलग- अलग वादों में गिरफ्तार भेजा जेल
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा वारण्टी / वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में , थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्रों की तामीली करते हुए दिनांक 02/08/2025 को वारण्टी कुलवन्त सिंह उर्फ काका पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कामरेड का डेला थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर को दो अलग – अलग मामलो फौ0 वाद संख्या 2945/2024 धारा 26 वन अधिनियम व फौ0वा0सं0 3401/24 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 में जारी गिरफ्तारी अधिपत्रों की तामीली करते हुए गिरफ्तार कर दाखिल किया गया। मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम पता
कुलवन्त सिंह उर्फ काका पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कामरेड का डेला थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर पुलिस टीम SHO श्री जसवीर सिंह चौहान थाना गदरपुर । उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा (प्रभारी चौकी सकैनिया) 4- कानि0 756 जीवन फुलेरा थाना ौ गदरपुर उधम सिंह नगर
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर