

9917322413
गदरपुर थाना पुलिस की कार्यवाही दो व्यक्तियों को क्रमशः 398 ग्राम शुद्ध चरस व 405 ग्राम शुद्ध चरस के साथ किया गिरफ्तार*
गदरपुर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम दिनांक 13-09-2025 देखरेख शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग संदिग्ध वस्तु व्यक्ति वाहन व मादक पदार्थ व रात्रिगस्त में थाना क्षेत्रान्तर्गत काशीपुर हाइवे पर मामूर थे अनहद फैक्ट्री कट से करीब 300 मीटर आगे काशीपुर रोड पर सड़क किनारे दो व्यक्ति अन्धेरे व सुनसान जगह में खड़े दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर शकपकाने लगे शक होने संदिग्धों से नाम पता पूछा तो (01)- धर्मपाल पुत्र शिवराज, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना आँवला जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवासी- कृष्णा कालोनी थाना ट्रान्जिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर व (02)- रामेश्वर पुत्र लल्लू राम, उम्र-55 वर्ष निवासी- मानपुर थाना आंवला जनपद बरेली उत्तरप्रदेश हाल निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्रान्जिट कैम्प जनपद ऊधमसिंह नगर *बताया तथा अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से पारदर्शी पन्नी के अन्दर रखा 398 ग्राम शुद्ध चरस व 405 ग्राम शुद्ध चरस * बरामद की गयी। अभियुक्त को विधिनुसार दिनांक 13-09-2025 को समय 2258 बजे* गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर मे अभियुक्त गण के विरुद्ध *FIR NO. 262 /2025 धारा 8/20 NDPS ACT* का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में उक्त आपराधिक कृत्य किया जाना बताया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया *पुलिस टीम* 1- श्री जसवीर चौहान प्रभारी निरीक्षक गदरपुर ।
2- उपनिरीक्षक नीमा बोहरा ( प्रभारी चौकी महतोष)
3- कानि0 1312 कुन्दन सिंह थाना गदरपुर ।
4- कानि0 1018 उमेश जोशी थाना गदरपुर । 5- मकानि0 65 मोहन भट्ट थाना गदरपुर ।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर