Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गदरपुर थाना  पुलिस की कार्यवाही थाना गदरपुर क्षेत्र में हवाई फायरिंग की घटना करने वाले व्यक्ति को एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर के साथ किया गिरफ्तार 
दिनांक 27-11-2025 को थाना गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत एक शादी समारोह में कुछ व्यक्तियों का एक विडियों सोशल मीडिया में एक पिस्टल से हर्ष फायर करते हुए वायरल हो रहा था जिसपर थाना गदरपुर में *मुकदमा अपराध सं0  208 /2025 धारा  25 आयुध अधिनियम बनाम संजू कोचर आदि पंजीकृत किया गया ।  उपरोक्त  घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उच्चाधिकारी गण द्वारा निर्देश दिए गये थे। जिसपर प्रभारी निरीक्षक  गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही  के क्रम में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते दिनांक 01-12-2025 को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त संजीव  कुमार कोचर पुत्र स्व0 श्री प्रीतराज कोचर निवासी-306 शिव स्थली अपार्टमेन्ट पुरुषोत्तम विहार कनखल जनपद हरिद्वार उम्र-50 वर्ष  को उक्त घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर के साथ अन्तर्गत धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत  हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया।  आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।  गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण—अभियुक्त संजीव  कुमार कोचर पुत्र स्व0 श्री प्रीतराज कोचर निवासी-306 शिव स्थली अपार्टमेन्ट पुरुषोत्तम विहार कनखल जनपद हरिद्वार  बरामद माल का विवरण एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर *पुलिस टीम का विवरण
1. श्री संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक,थाना गदरपुर
2.  उ0नि0 श्री संजय बोरा थाना गदरपुर 3. उ0 नि0मुकेश मिश्रा 4. कानि0 64 निकुल जाटव 5.  का0 मोहन बोरा  थाना गदरपुर

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!