

(कृष्णा। वार्ता)। 9917322413
गदरपुर। (संवाद सूत्र ) आगामी त्रिस्तरीय निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस ने नशे विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26.91 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक) नाजायज व एक इलेक्ट्रानिक तराजू व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आगामी त्रिस्तरीय निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारीय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03-07-2025 को गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग संदिग्ध वस्तु व्यक्ति वाहन व मादक पदार्थ में थाना गदरपुर चैकी महतोष क्षेत्रान्तर्गत सूरजपुर चीनी मिल रोड पर दो संदिग्ध 1-सूरज सिंह पुत्र श्री कपूर सिंह निवासी केला बनवाली बनाखेडा थाना बाजुपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष व 2- अमित कश्यप पुत्र मोहन लाल निवासी बेवक्ता थाना मिलकखानम जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष, मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस बंरंग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर- यूपी 20सीएफ-2641 कोअकस्मात रोका गया, जिनके द्वारा हड़बड़ाकर मोटर साईकिल सहित भागने का प्रयास किया गया। शक होने पर उक्त व्यक्तियो को मय वाहन मोटर साईकिल के रोका गया तो उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के पास से क्रमशः 11.46 ग्राम व 15.45 ग्राम (पन्नी सहित) कुल 26.91 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक), एक अदद वाहन मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर-यूपी20सीएफ-2641 स्पलेण्डर प्लस बरंग काला, एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किये गये। चूंकि बरामदगी अक्समात हुई थी। अभियुक्त को विधिनुसार दिनांक 06-03-2025 को समय 20.55 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर मे अभियुक्त गण के विरुद्ध एफआईआर नंबर 177/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में उक्त आपराधिक कृत्य किया जाना बताया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक जसवीर चौहान, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा (प्रभारी चौकी महतोष), कुन्दन सिंह, कानि. मोहन सिंह भट्ट शामिल रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर