

(9917322413)
गदरपुर (संवाद सूत्र )जनपद उधमसिंहनगर द्वारा वारण्टी/वाछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी/धड़पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत वारण्टी घ् वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्रों की तामीली करते हुए दिनांक 08/07/2025 को वारण्टी गौरव पुत्र विनोद निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर संबन्धित फौ० वाद संख्या 929/2022 धारा 379/411 भा०द०वि० मय वारण्टी अमित पुत्र कल्लू निवासी ग्राम टाण्डा डालचन्द थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर की तामीली करते हुए उपरोक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया। आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा (प्रभारी चौरी सकैनिया), कानि. जीवन फुलेरा शामिल रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर