Spread the love


(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
9917322413)

गदरपुर। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 59 ग्राम अवैध  (स्मैक) के साथ एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त ग्राम तेजा फौजा  के रहने वाले है। उनके पास से 50 हजार रुपए की धनराशि भी बरामद की गयी। वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11-07-2025 को दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग संदिग्ध वस्तु व्यक्ति वाहन व मादक पदार्थ में थाना क्षेत्रान्तर्गत तेजा फौजा क्षेत्र में रोड किनारे बने ट्यूबल के पास रोड किनारे एक महिला व पुरुष खडे दिखाई दिये जो पुलिस जनो के वाहन को देखकर शकपकाने लगे व पीछे मुडने लगे शक होने संदिग्ध 01-महेन्द्र सिंह पुत्र स्व० दिलीप सिंह निवासी ग्राम तैजा-फौजा थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र-45 वर्ष व 02-बिन्दो कौर पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तैजा-फौजा थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र-40 वर्ष से नाम पता पूछा गया व क्षेत्राधिकारी बाजपुर केनिर्देशन में जामा तलाश ली गयी तो दोनों के पास से पारदर्शी पन्नी के अन्दर रखा क्रमशः 30 ग्राम व 29 ग्राम व एक इलेक्ट्रानिक तराजू तथा तथा दो अलग-अलग पत्नियों के अन्दर रखे कुल 27300/-00 रुपये, व 23070/-00 रुपये बरामद किये गये। अभियुक्त गण को विधिनुसार दिनांक 11-09-2025 को समय 23.19 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर मे अभियुक्त गण के विरुद्ध एफआईआर नंबर 258/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में उक्त आपराधिक कृत्य किया जाना बताया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जसवीर चौहान, प्रभारी चौकी सकैनिया उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कानि. जीवन फुलेरा, महिला कानि. पार्वती गोस्वामी, महिलापुलिस टीम में थाना प्रभारी जसवीर चौहान, प्रभारी चौकी सकैनिया उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कानि. जीवन फुलेरा, महिला कानि. पार्वती गोस्वामी, महिलापुलिस टीम में थाना प्रभारी जसवीर चौहान, प्रभारी चौकी सकैनिया उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कानि. जीवन फुलेरा, महिला कानि. पार्वती गोस्वामी, महिलाफ दो होतेपलिस टीम में थाना प्रभारी जसवीर चौहान, प्रभारी चौकी सकैनिया उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कानि. जीवन फुलेरा, महिला कानि. पार्वती गोस्वामी, महिला कानि. विजय लक्ष्मी शामिल रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!