Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)
उत्तराखंड गदरपुर। पुलिस ने सरकारी भूमि के दस्तावेजों में कूटरचना कर धोखाधड़ी पूर्वक उसे बेचने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी गदरपुर थाना क्षेत्र के हरिपुरा जलाशय के समीप स्थित सरकारी भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने और भूमि को खुर्द-बुर्द कर राजकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने के संबंध में दर्ज मुकदमे में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर के आदेश पर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक काशीपुर के कुशल पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक, गदरपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार, 09-12-2025 को वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारीशुदा अभियुक्त की पहचान असगर अली पुत्र लाहौरी शाह, निवासी कोपा ठण्डानाला, पोस्ट गुलभोज, थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर (उम्र- 42 वर्ष) के रूप में हुई है।
अभियुक्त को गदरपुर थाने में दर्ज FIR NO-324/2025 धारा 420/467/468/471/47/400 (भादंवि) के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
मुकदमे का विवरण:
दिनांक 08-12-2025 को वादी पंकज डंडियाल, सहायक अभियन्ता तृतीय सिंचाई खंड, रूद्रपुर द्वारा थाना गदरपुर में मुकदमा संख्या 324/25 धारा 420/467/468/471/47/400 भादंवि बनाम असगर अली पुत्र लाहौरी शाह पंजीकृत कराया गया था।

  पुलिस टीम का विवरण
संजय पाठक, प्रभारी निरीक्षक, थाना गदरपुर
दिवाण सिंह (प्रभारी चौकी गुलभोज)
कानि0 160 प्रीतम सिंह, थाना गदरपुर
कानि0 1206 लक्ष्मण, थाना गदरपुर

इस वीडियो को देखने के लिए क्लिक करे

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!