Spread the love

Krishna Varta gadarpur Uttrakhand

9917322413

गदरपुर ने उज्ज्वला उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी करानेइंडियन गैस सर्विस की अपील

गदरपुर। इंडियन गैस सर्विस गदरपुर द्वारा उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं को अपना ई-केवाईसी समय पर पूरा कराने की अपील की गई है। गैस सर्विस के मैनेजर गणेश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रिफिल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनकी ई-केवाईसी पूरी हो चुकी होगी।

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे जल्द से जल्द बुध बाजार स्तिथ गदरपुर गैस सर्विस के कार्यालय  में संपर्क कर इसे पूर्ण करवा लें। कार्यालय में उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वही जिन उपभोक्ताओं ने ई केवाईसी करानी है वह स्वयं अपना आधार  कार्ड और गैस बुक लेकर कार्यालय स्टाफ से संपर्क करें।

गैस सर्विस प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी ई-केवाईसी अवश्य पूरी करा लें, ताकि गैस रिफिल प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!