



9917322413)
गदरपुर विधानसभा को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री धामी की घोषणाओं से क्षेत्र में खुशी
प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा गदरपुर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने गदरपुर विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणा की है। इन घोषणाओं से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोशनपुर स्थित श्री डलबाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल, फर्श निर्माण, भंडारा हॉल तथा शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिससे मंदिर परिसर का समुचित विकास हो सकेगा।
इसके साथ ही ग्राम बलरामनगर से खेमपुर तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण तथा ग्राम सीतापुर से ए.एन.के. इंटर कॉलेज तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण की भी घोषणा की गई है। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
इन महत्वपूर्ण घोषणाओं से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर


